#यूपी में मॉन्क और पंजाब में ओल्ड मॉन्क जीता- यूपी में बीजेपी और पंजाब में आप की जीतते ही शेयर होने लगे मीम्स – Monk won in UP and Old Monk won in Punjab Memes started being shared as soon as BJP won in UP and AAP won in Punjab : Rashtra News
UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की सुनिश्चिचत होने के साथ ही सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन बंपर सीटों के साथ वापसी कर रहा है। बीजेपी और उसके सहयोगी कुल 403 सीटों में से 263 पर बढ़त बनाए हुए हैं।
उधर, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, पंजाब में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
117 सीटों में से आप 92 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विधानसभा चुनाव के रुझान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की तमाम प्रतिक्रिया भी आ रही है। खासकर यूपी और पंजाब को लेकर तमाम मीम्स बन रहे हैं।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘Yogi Ji- कमल का फूल देख देख के फ़्लावर समझे क्या ?
फ़्लावर नहीं Fire है मैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रियंका गांधी का नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ UP में उल्टा पड़ गया। सारी लड़कियां प्रियंका जी से ही लड़ पड़ीं और उनकी पार्टी को उखाड़ बाहर किया।’ अभिनेता गजेंद्र चौहान ने लिखा, ‘एक राज्य में आ आ पी, चार राज्यों में बीजेपी।’
अजय गाबा नाम के यूजर ने लिखा, ‘यूपी के लोगों ने एक मॉन्क (संत) को चुना, जबकि पंजाब ने ओल्ड मॉन्क को चुना’। दीपेश परमार नाम के यूजर ने सीएम योगी और ओल्ड मॉन्क की तस्वीर साझा करते हुए एक को यूपी का और दूसरे को पंजाब का विजेता बताया। जीएस तिवारी नाम के यूजर ने भगवंत मान की तस्वीर साझा करते हुए टिप्पणी की ‘ दो राज्य आ आ पी… वह भी फ्री पी।’
युवान चौधरी नाम के यूजर ने लिखा ‘ईवीएम बेवफा हो गई जयंत जी तुम्हारे लिए…।; अमृत गोयल ने लिखा, ‘शायद ही कोई यकीन करेगा की ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हुई थी’। रतन पटेल ने मौज लेते हुए लिखा, ”बेचारी ईवीएम…पंजाब में सती सावित्री बाकी सब जगह बदनाम हो रही है।’
एंकर सुरेश चव्हाणके ने बुल्डोजर का एक फनी वीडियो शेयर करते हुए टिप्पणी की, ‘यूपी चुनाव नतीजे देखने के बाद बुल्डोजर की स्थिति’।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News