#यूपी चुनाव में ‘अंताक्षरी’: भाजपा ने राम को किया याद तो सपा ने यूं किया पलटवार : Rashtra News
भाजपा और समाजवादी पार्टी अब गीतों के जरिए एक दूसरे पर निशाने साध रही हैं।
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दल कमर कस चुके हैं। प्रदेश में सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। हालांकि कोरोना के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभा पर रोक लगा दी है।
जिसके बाद राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया के जरिए ‘संगीतमय प्रचार’ करना शुरू कर दिया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी अब गीतों के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। दोनों ही पार्टियों में गायक व अभिनेता जुड़े हैं, जो चुनावी माहौल को और मजेदार बना रहे हैं।
भाजपा सांसद रवि किशन ने ‘यूपी में सब बा’ गाना गया और मोदी सरकार के किए हुए कार्यों का जिक्र किया। गाने की शुरुआत में उन्होंने ‘भारत माता की जय’ कहा, और गाया “जो कभी नहीं था वो अब है। यूपी में अब सब है।” इसके साथ ही रवि किशन ने पीएम मोदी और सीएम योगी का जिक्र करते हुए कहा, “जय हो मोदी जी, जय हो महाराज जी।”
तो वहीं विपक्ष ने बिहार की सिंगर नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बा’ वायरल करते हुए भाजपा को जवाब दिया है। गाने में नेहा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, हाथरस दुष्कर्म मामला समेत कई मुद्दों पर सरकार से सवाल किया गया है।
भाजपा ने अपने गीतों में राम मंदिर निर्माण को भुनाने की कोशिश की भी बात कही है। इसके साथ ही भाजपा ने जिक्र किया कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। ये है गीत-
“जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे
दुनिया में फिर से हम भगवा लहराएंगे”
“गद्दारों के सीने में चोट करेंगे
जो राष्ट्रवादी हैं योगी को ही सपोर्ट करेंगे”
“भ्रष्टाचार, गुंडई छोड़ा
बाबा नहीं बख्सने वाला”
इसी बीच भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सपा के गायकों न भी कई चुनावी गीत बना डाले हैं। सपा ने अपने गाने के जरिए भाजपा के कार्यकाल में जनता की बदहाली का जिक्र किया है। इसके साथ ही सपा ने जनता से योगी सरकार को हटाने की अपील की है।
यूपी में सब बा…
यूपी में का बा…..
“जनता पुकारती है अखिलेश आइए..
खुशहालियों, विकास का सूरज उगाइए…”
“बोल रहा यूपी अबकी, परिणाम बदलने वाला है”
“जनता अब मानत बा अखिलेश के”
भाजपा में शामिल हुईं मुलायम की बहू: जहां एक तरफ सपा और भाजपा की डिजिटल जंग जारी है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होने को विपक्षी अखिलेश की बड़ी नाकामी बता रहे हैं। उधर, अपर्णा का कहना है कि वह मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर पार्टी में शामिल हुई हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News