मुंबई: शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 5 अंक गिरकर 24677 पर और निफ्टी 13 अंक चढ़कर 7512 पर बंद हुआ।
इससे पूर्व शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 255.75 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 24,938.23 पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 131.32 अंकों की बढ़त दर्ज की थी।
आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी पोर्ट्स, गेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लिमिटेड, एसबीआई, एलएंडटी, भेल, एक्सिस बैंक और आरआईएल ने इस बढ़त में योगदान किया।
कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी ने 7,500 का स्तर पर फिर से प्राप्त कर लिया और 84.15 अंक या 1.12 प्रतिशत चढ़कर 7,582.90 पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर अपरिवर्तित रखने और इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी रखने का संकेत देने के मद्देनजर अन्य एशियाई बाजारेा में आई तेजी के अनुरूप घरेलू बाजार का रुझान भी सकारात्मक रहा।