#मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल तो यूं किया पलटवार-Malaika arora replies to trollers who made fun of her sheer dress : Rashtra News
मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपनी ब्लैक ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिट बॉडी और फैशन सेंस के लिए मश्हूर हैं। 48 साल की उम्र में मलाइका की फिटनेस युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनके ड्रेसिंग सैंस के लोग फैन हैं, इसी के साथ कई लोग ऐसे भी हैं जो उनके स्टाइल और कपड़ों की जमकर खिंचाई करते हैं।
हाल ही में मलाइका फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में शामिल हुई थीं। जहां उन्होंने ब्लैक शीयर ड्रेस पहनी थी। इस दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनपर लोग उन्हें उनकी ड्रेस के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मलाइका अच्छे से जानती हैं कि उन्हें इस तरह के ट्रोलर्स को कैसे हैंडल करना है।
इस बार भी मलाइका ने अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने उनकी ड्रेस को ट्रोल करने वालों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैंने बस सुना कि ड्रेस शानदार थी। मुझे बाकी कुछ नहीं बता।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो वो लोग पाखंडी हैं। वो रिहाना, जेनिफर लोपेज या बेयॉन्से को इस गाउन में देखते हैं तो वह तारीफों की बौछार कर देते हैं।”आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर वो ही काम हम यहां कर दें तो ये लोग काम बोलने लगते हैं वो क्या कर रही है? वो एक मां है, वो यह है, वो वो है!’ पाखंडी क्यों बनें?
जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग से वो शुरू से ही परेशान होती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब शुरुआत में लोग उनकी मजाक बनाया करते थे तो उन्हें फर्क पड़ता था। एक्ट्रेस ने कहा, ”पेरेंट्स भी उन्हें बताया करते थे, ‘बेटा तुम्हें पता है कि किसी ने ये कहा, या किसी ने वो कहा। मैंने उन्हें बैठकर समझाया कि बस, यह सब कचरा पढ़ना बंद करो। अपनी एनर्जी को इस तरह की चीजों पर फोकस मत करो।”
इसके साथ ही मलाइका ने सिंगल मदर होने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि अरबाज से तलाक लेने के बाद उन्हें काफी परेशानी हुई थी। उन्हें लगता था सारी दुनिया उनके सिर पर नांच रही है। लेकिन उन्हें अपने बेटे और खुद के लिए बेहतर भविष्य चुनना था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News