#मनोज तिवारी ने भारतीय संस्कृति की दुहाई देते हुए कंगना पर बड़ा बयान दिया है : Rashtra News
मनोज तिवारी ने कंगना रनौत के उस रवैये को गलत बताया है जिसका इस्तेमाल कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने राजनीतिक विचारों को लेकर काफी मुखर रही हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने इंटरव्यू के जरिए कंगना अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करती दिखाईं देती हैं। वहीं दूसरी और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ हुए कंगना के विवाद से भी सभी वाकिफ हैं। ऐसे में हाल ही में सिंगर और सांसद, मनोज तिवारी ने कहा है कि कंगना को थोड़ा सम्मानजनक होना चाहिए, भले ही उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से परेशानी या समस्या ही क्यों ना हो।
मनोज तिवारी हाल ही में टॉक शो ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ के हालिया एपिसोड में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी बात मजेदार ढंग से रखी। इस शो में मनोज तिवारी ने कंगना के बारे में पूछे जाने पर कहा, “किसी को अपनी राय इतनी जोर से नहीं रखनी चाहिए कि वह सीधे किसी को हिट करे। एक कलाकार की भी कुछ जिम्मेदारी होती है।” शो में मनोज तिवारी ने इस बात पर सहमती जताई कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद जब कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए बात की तो वो एकदम सही थीं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के प्रति उनका व्यवहार बहुत सख्त था और वो कंगना सही नहीं थीं।
बता दें कि कंगना पिछले दिनों मुंबई और मुंबई पुलिस पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में रही हैं। उसने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी साथ ही मुंबई पुलिस की आलोचना की थी। मुंबई के सिविक ऑथोरिटी ने कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को तोड़ दिया था। ऐसे में कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था और कहा कि उनकी आवाज़ को दबाया नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कंगना कड़ी प्रतिक्रिया पर रिएक्ट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “जब वह सुशांत के बारे में बात करती थीं, तो वह सही थीं। लेकिन तब महाराष्ट्र सरकार के प्रति उनका रवैया कठोर रहा है। यह सही नहीं है। आप जो महसूस करते हैं वह कह सकते हैं, लेकिन आपको सम्मानजनक और अपनी लिमिट के दायरे में होना चाहिए, किसी के बारे में अपमानजनक बात करना इस देश की संस्कृति नहीं है। ”
इसके साथ ही मनोज तिवारी इस टॉक शो में यह भी दावा किया कि उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से बात की जिन्होंने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की आलोचना की। मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे पूछा ‘क्या हो गया’। मैंने उसके साथ बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन फिर उसने मेरी एक नहीं सुनी। इसलिए, मैंने अब उससे बात करना बंद कर दिया है।”
‘देव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों देने वाले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप भी अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। Indianexpress.com के साथ पहले के एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा, “मुझसे ऐसा सवाल पूछा जाता है, ‘क्या आप सरकार के खिलाफ बोलते हुए डरते नहीं हैं?’ यह नहीं पूछा जाना चाहिए। किसी को भी किसी चीज से क्यों डरना चाहिए? अगर मैं किसी के बारे में कुछ कहना चाहता हूं, तो मुझे ऐसा करने से डरना नहीं चाहिए। मुझे सवाल पूछने से डरना नहीं चाहिए। लोकतंत्र आपको सवाल पूछने का अधिकार देता है। अगर मुझे एक सवाल पूछने के लिए धमकाया जाता है और बाद में कई हमलों का सामना करना पड़ता है, तो मुझे ऐसा माहौल सही नहीं लगता। ”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News