नयी दिल्ली। ओलंपिक पद विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह भारतीय बॉक्सिंग को अलविदा कहने वाले है। बॉक्सिंग का करियर खत्म कर वो जल्द ही प्रोफेशनल रैंक्स जॉइन करने जा रहे हैं। जी हां आज जल्द ही विजेंद्र को मुक्केबाजी के गुर सिखाते देख सकते हैं।
मेल टुडे में छपी खबर के मुताबिक विजेंद्र बॉक्सर ब्रिटिश प्रमोटर फ्रांसिस वॉरेन से जुड़ने के लिए भारतीय बॉक्सिंग को अलविदा कहने जा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में कुछ अन्य प्रफेशनल बॉक्सर्स के साथ अपनी तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट की हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया की खबरों की माने तो विजेंदर सिंह प्रफेशनल बॉक्सिंग से जुड़ने जा रहे हैं। हरियाणा के भिवानी के रहने वाले विजेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग में अगल पहचान बनाई है। 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेंद्र ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिपिंक में कम से कम एक मेडल जीते हैं।