मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज (शुक्रवार) कहा कि उसे पेंशनभोगियों से अत्यधिक या गलत पेंशन भुगतान की वसूली के संदर्भ में बैंकों के रुख को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय बैंक ने बैंकों को संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा।
रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘हमें पेंशनभोगियों से शिकायतें मिल रही हैं कि अधिक (गलत) पेंशन भुगतान दिए जाने के मामले में वसूली इस तरीके से की जा रही है, जिससे मौजूदा दिशानिर्देश के नहीं किया जा रहा है।’ नियामक ने बैंकों से इस संदर्भ में संबंधित दिशानिर्देश का पालन करने को कहा।