#फुल ऑन सस्पेंस से भरी ऐसी मर्डर मिस्ट्री Web Series जो आपके रोंगटे खड़ा देगी : Rashtra News
बेहतरीन कहानी और किरदारों से गढ़ी गई शानदार मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं। इनमें परतों में सिमटे अपराध को देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा।
इस जमाने में लोग मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्म जैसे नए स्पेस का सहारा ले रहे हैं। यहां उन्हें अपनी पसंद के अनुसार फिल्में व वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में कई लोग हैं जो सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी सीरीज देखना पसंद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ शानदार मर्डर मिस्ट्री सीरीज की लिस्ट लाएं हैं जो आपको पल-पल चौकाएंगी।
ईरू ध्रुवम: ओटीटी प्लेटफार्म SonyLiv पर मौजूद सीरीज ईरूध्रुवम एक ऐसे सनकी आदमी की कहानी है, जो हर छोटी सी बात पर गुस्सा करता है और फिर बदला लेने पर उतारू हो जाता है। साथ ही वह पीड़ित के मोबाइल पर एक कविता व वीडियो छोड़ जाता है। लव, लस्ट और मर्डर मिस्ट्री की यह सीरीज 9 एपिसोड के साथ आती है।
हसमुख: नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर मौजूद ‘हसमुख’ एक सीरियल किलर की कहानी है, जो कॉमेडी शो करते-करते हत्याओं को अंजाम देने लगता है। इस सीरीज में आपको वीरदास लीड रोल में दिखेंगे, जिन्होंने सीरीज को शानदार ढंग से मनोज पाहवा, रणवीर शौरी जैसे अन्य कलाकारों के साथ पेश किया है। हालांकि, यह वेबसीरीज रिलीज के समय विवादों से घिर गई थी।
कैंडी: वूट सेलेक्ट (VOOT Select) की सीरीज “कैंडी” उन बेस्ट वेबसीरीज में से एक है जो मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी है। एक स्कूल से शुरू होने वाली कहानी में लगातार होने वाली हत्याएं जोरदार सस्पेंस से भरपूर हैं। इस सीरीज में रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं।
13 मसूरी: यह सीरीज एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो एपिसोड दर एपिसोड ट्विस्ट के साथ तब्दील हो जाती है। वूट सेलेक्ट (VOOT Select) पर मौजूद यह सीरीज श्रिया पिलगांवकर व विराफ पटेल जैसे उदीयमान कलाकारों से सजी है। ’13 मसूरी’ में श्रेया जहां एक पत्रकार की भूमिका में हैं तो वहीं विराफ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
असुर: वैसे तो यह सीरीज साल 2021 में आई थी, लेकिन आज भी बेस्ट मर्डर मिस्ट्री की लिस्ट में शामिल है। वूट सलेक्ट पर रिलीज़ हुई इस सीरीज में अरशद वारसी और शारिब हाश्मी मुख्य किरदारों में है। अगर आपने अभी तक असुर (Asur) न देखी हो तो एक बार जरूर देखें, सीरीज आपको निराश नहीं करेगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News