#पूर्व IAS ने एक्जिट पोल का उड़ाया मजाक, लोग करने लगे ऐसी टिप्पणी : Rashtra News
यूपी चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है।
उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) को लेकर सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल (Exit Poll) में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है। इस पर बीजेपी नेता कह रहे हैं कि बहुमत से काफी ज्यादा सीटें भाजपा जीतने जा रही है वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता एग्जिट पोल को मानने से इंकार कर रहे हैं। सपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्र के बाहर चौकन्ना रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल को लेकर लोग अपनी राय रख रहे हैं।
पूर्व आईएएस ने एग्जिट पोल पर कसा तंज: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) ने ट्विटर पर लिखा कि “ताऊ बेटे से पूछा- यो एक्जिट पोल के होवे है, बेट्टे? बेटा – यो सट्टेबाज़ी का खेल सी, ताऊ तू इस्से दूर रहियो।” सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा कि “एग्जिट पोल देख कर खुश होने वालों याद रखना कभी-कभी सजी सजाई दुल्हन भी विवाह-मंडप से भाग जाती हैं।” शिवानी वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “एग्जिट पोल पर केवल उतना ही विश्वास करें जितना आपको अपने बैंक खाते में 15 लाख आने पर है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: युसूफ जामिल नाम के यूजर ने लिखा कि “एग्जिट पोल में मीडिया, भाजपा को यूपी में उतना ही बहुमत दे रहा है, जितना बहुमत बीजेपी को बंगाल में मिला था।” अजय सिंह नाम के यूजर ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “एग्जिट पोल का रिजल्ट ऐसा भी हो सकता है कि कमल घर चल, हठ मत कर… झोला उठा, झटपट चल।” पहाड़ी ब्लॉग नाम के यूजर ने लिखा कि “अब्दुल टेंट हाउस का एग्जिट पोल आ चुका है जिसमें समाजवादियों द्वारा 400 कुर्सियों की बुकिंग का दावा किया जा रहा है बाकी 3 कुर्सियां बीजेपी खरीदेगी।”
अनिल दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि “कुछ घंटे ही बचे हैं अब तो, सब कुछ सामने ही आने वाला है। बहाना बनाने के लिए EVM के लिए कुछ अच्छा सा सोच कर रखिएगा।” सतेन्द्र यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “मीडिया के लोग एग्जिट पोल इसलिए दिखा रहे हैं कि जो अधिकारी, बाबाजी का फोन नहीं उठा रहे हैं वो कम से कम फोन तो उठा लें।” योगेंद्र यादव ने लिखा कि “एग्जिट पोल पर उतना ही विश्वास कीजिए, जितना अमित शाह भाषण में बोले थे 12वीं पास करके इंटर में एडमिशन करवाने पर लैपटॉप और टेबलेट दिया जाएगा।”
अभिषेक त्यागी आम के यूजर ने लिखा कि “भईया किसी एक एग्जिट पोल मे तो सपा को जिता दो, बेचारे कोमा मे चले गये हैं।” दिपील कन्नौजिया नाम के यूजर ने लिखा कि “निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि अगली बार चुनाव न कराएं, बल्कि एग्जिट पोल के अनुसार ही सरकार बना दें।” तपन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर बीजेपी वाले एक बार फिर से जीत गए तो अगली बार ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के बाद सीधे शपथ ग्रहण समारोह ही होगा। नतीजों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News