#‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस ने फैंस को दिया फिटनेस चैलेंज, डायरेक्टर बोलीं- ये तो सजा है; देखें Video : Rashtra News
34 साल की सामांथा रुथ प्रभु के फैंस अक्सर उनसे उनके फिटनेस मंत्रा के बारे में पूछते रहते हैं। अपने नवीनतम वीडियो में सामांथा बिना किसी उपकरण के लेवल-अप एक्सरसाइज करती दिख रही हैं।
एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पावर पैक्ड मूवी पुष्पा की एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिटनेस चैलेंज दिया है। सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया।
इसमें सामांथा ने अपने प्रशंसकों के लिए एक चुनौती पेश की। 34 साल की इस अभिनेत्री के फैंस अक्सर उनसे उनके फिटनेस मंत्रा के बारे में पूछते रहते हैं। अपने नवीनतम वीडियो में सामांथा बिना किसी उपकरण के लेवल-अप एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं। वह कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसके लिए बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है।
एक्ट्रेस सामांथा को यह चैलेंज उनके जिम ट्रेनर ने दिया था। अब जब सामंथा ने चैलेंज पूरा कर लिया तो उन्होंने इसे अपने प्रशंसकों के लिए बढ़ा दिया। सामांथा ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘इस नो-इक्विपमेंट ‘लेवल-अप’ चैलेंज के साथ अपने 2022 को किकस्टार्ट करें और BURN को महसूस करें।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे ट्रेनर जुनैद शेख मुझे चुनौती दी थी… अब मैं आपको यह चैलेंज देती हूं… चलो करते हैं।’ एक्ट्रेस ने अपने ट्रेनर और levelupchallenge को टैग भी किया। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं।
सामांथा प्रभु की कड़ी मेहनत के लिए फैंस और शुभचिंतक उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट्स किए हैं। इनमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani), सनाया मल्होत्रा (Sanya Malhotra), कास्ट्यूम डिजाइनर सुष्मिता कोनिडेला (Sushmita Konidela), फिल्म डायरेक्टर बीवी नंदिनी रेड्डी (B. V. Nandini Reddy), प्लेबैक सिंगर प्रगति गुरुप्रसाद (Pragathi Guruprasad) और श्रीदेवी जस्ती (Sridevi Jasti) भी शामिल हैं।
नंदिनी रेड्डी ने लिखा, ‘ऐसी ही सजा तो स्कूल में मिलती थी।’ श्रीदेवी जस्ती ने लिखा, ‘बहुत खूब, आप कुछ अलग हैं! लव इट।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘चुनौती स्वीकार है, लेकिन तभी जब आपको जब यह कमेंट अच्छा लगे।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल।’ एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘आप बहुत मेहनती हैं मैम।’
सामांथा के अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में एक आइटम नंबर किया है। चंदन की तस्करी पर आधारित फिल्म के मुख्य आकर्षण में सामांथा प्रभु का आइटम नंबर भी शामिल है।
फिल्म के गाने ‘Oo Antava Oo Oo’ का जबरदस्त बज बना है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है, फैंस की जुबान पर चढ़ा हुआ है। गाने में सामांथा प्रभु के ठुमके, लटके-झटके और कातिल अदाएं देखती बनती हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News