#नेहा कक्कड़ अपने नए एल्बम में इंग्लिश उच्चारण को लेकर हुईं ट्रोल, लोग देने लगे ऐसी सलाह : Rashtra News
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हुआ है
सिंगर नेहा कक्कड़ अपने नए म्यूजिक एलबम ‘नाराजगी’ के लिए ट्रोल हो रही हैं। नाराज़गी को इंटरनेट पर कुछ लोग काफी पसंद कर रहे है तो नेहा को इस गाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘इसमें नकली इंग्लिश एक्सेंट है।’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘गाना भी बहुत खराब है, ऑटोट्यून बहुत हाई है।’ एक अन्य ने लिखा है, ‘नेहा हिंदी में ठीक से नहीं गा सकतीं, आप इंग्लिश में क्यों गा रही हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘दुआ लीपा बनने का प्रयास कर रही है लेकिन टोनी कक्कड़ बन गई हैं।’ वहीं कुछ लोगों ने इस गाने की सराहना भी की है। नेहा कक्कड़ को गाने में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। वह मंच पर बैठकर दर्शकों के आगे परफॉर्म कर रही हैं। इसमें उनके अलावा अक्षय ओबेरॉय भी नजर आ रहे हैं।
बदली अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट: अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हुआ है, हालांकि इस बार रिलीज डेट में डिले नहीं बल्कि इंतजार कम होने की खुशी है। बता दें कि फिल्म अब एक हफ्ता पहले सिनेमाघरों में आजाएगी। रिलीज डेट बदलने की खबर अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते अक्षय ने लिखा- मैं खुशी के साथ बताना चाहता हूं कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी अब जल्दी 3 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। पृथ्वीराज फ़िल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं।
35 साल की हुईं श्रद्धा कपूर: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपना 35 वां जन्मदिन मना रहीं हैं। श्रद्धा का जन्म 03 मार्च 1987 में मुंबई में हुआ था। श्रद्धा बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर और सिंगर शिवांगी कपूर की बेटी है। एक्ट्रेस ने ‘एक विलेन’, ‘आशिकी 2’ और ‘छिछोरे’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। श्रद्धा की स्कूलिंग ‘जमनाबाई नर्सी स्कूल’ और ‘अमेरिकन स्कूल ऑफ’ बॉम्बे से हुई है। बता दें कि अथिया शेट्टी और टाइगर श्रॉफ श्रद्धा के क्लासमेट्स रह चुके हैं। स्कूल के बाद श्रद्धा साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी गईं, लेकिन फर्स्ट ईयर में ही अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। साल 2010 में श्रद्धा ने अम्बिका हिंदुजा की फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आर माधवन भी थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं
पीएस1 में दिखेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन: ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दिग्गज निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पीएस 1 से ऐश्वर्या वापसी कर रहीं हैं। बता दें कि पीएस1 माइथोलॉजिकल जॉनर की फिल्म है। इस फिल्म में ऐश्वर्या बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट के साथ ऐश्वर्या के किरदार और बाकी प्रमुख स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक जारी किये गये। पीएस-1 दो भागों में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म कल्कि के क्लासिक नॉवल पोन्नियिन सेल्वन से inspired है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज ने किया है। फिल्म इसी साल 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।
OTT पर डेब्यू करने जा रहीं अनुष्का शर्मा: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर OTT के लिए एक नई शुरुआत करने जा रही हैं । खबरों की मानें तो अनुष्का और कर्णेश दोनों अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के जरिए जल्द ही एक महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं। जिसका नाम ‘क्लीन OTT’ होगा। खास बात ये है कि ये OTT प्लेटफॉर्म दुनिया का पहला महिला केंद्रित OTT प्लेटफॉर्म होगा। अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी ने बताया कि वे वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म क्लीन OTT पर काम कर रहे हैं। इसकी लॉन्चिंग अगले साल 2023 के शुरुआती महीनों में हो जाएगी। इस प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल और रीजनल कंटेंट को दिखाया जाएगा।
फिल्म राधे श्याम का दूसरा ट्रेलर रिलीज: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘राधे श्याम’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म का पहला ट्रेलर पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुआ था, जिसके बाद दर्शक काफी उत्साहित थे। अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। खास बात यह है कि फिल्म के नए ट्रेलर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज भी है। राधे श्याम’में प्रभास एक एस्ट्रोलॉजर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के शानदार डायलॉग से होती है। ट्रेलर में फिल्म से जुड़े अन्य किरदारों और सीन्स को दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की जोड़ी को काफी खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है। ट्रेलर के अंत मे अमिताभ बच्चन की आवाज़ में सुनाई देता है ‘ये कहानी एक जंग है, प्यार और किस्मत की’। सोशल मीडिया पर ‘राधे श्याम’ का यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ‘राधे श्याम’ के दूसरे ट्रेलर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News