#नायरा के रास्तों पर चलेगी अक्षरा, तोड़ेगी अभिमन्यू और आरोही की शादी- देखें Video : Rashtra News
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अपनी मां नायरा के कदमों पर चलेगी और आरोही को झूठ के रास्ते पर चलने से भी रोकेगी।
टीवी का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अभिमन्यू, अक्षरा की जान बचा लेता है। ऑपरेशन के बाद उसे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है। एक नर्स के जरिए अक्षरा को पता चलता है कि उसका ऑपरेशन किसी और ने नहीं बल्कि अभिमन्यू ने ही किया है, जिसके बाद वह रोकर उसे याद करने लगती है।
लेकिन शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। कार्यक्रम में नजर आएगा कि अक्षरा की परदादी उसे उसकी मां नायरा के बारे में बताती है और कहती है कि उसने हमेशा ही सच का साथ दिया। दूसरी ओर नील, शगुन की हल्दी गोयनका हाउस में लेकर आता है, लेकिन वह हल्दी गलती से अक्षरा को ही लग जाती है।
शो के इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया कि अक्षरा को होश आने के बाद गोयनका हाउस लाया गया। यहां आनंद ने सबको बताया कि उसका ख्याल बिल्कुल एक मरीज की तरह रखना पड़ेगा। इसी बीच हर्ष शादी की बात छेड़ देता है, जिसपर सुहासिनी गोयनका कहती हैं कि शादी को टालना ठीक नहीं रहेगा।
एक तरफ जहां अक्षरा आराम कर रही होती है तो वहीं आरोही अपने एग्जाम की तैयारी करती है। अगली सुबह आरोही, अक्षरा के पास माफी मांगने आती है, लेकिन अक्षू उससे सवाल का जवाब मांगने लगती है। वह उसे समझाती है कि झूठ से कोई फायदा नहीं होगा और इससे अभि को भी तकलीफ पहुंचेगी। लेकिन आरोही उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं होती है।
आरोही को फोन आ जाता है कि एग्जाम आज ही होगा, जिससे वह उसे अटेंड करने का ठान लेती है। इसके अलावा शो का प्रीव्यू वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें परदादी अक्षरा को समझाती हैं कि नायरा ने हमेशा ही सच का रास्ता चुना था, जो शुरुआत में थोड़ा कड़वा होता है, लेकिन बाद में सब सही हो जाता है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News