#नए साल में नए शो और वेब सीरीज के साथ तैयार ओटीटी : Rashtra News
2020 और 2021 में कोरोना काल में दर्शकों को ओटीटी का ही सहारा था।
आरती सक्सेना
2020 और 2021 में कोरोना काल में दर्शकों को ओटीटी का ही सहारा था। 2022 में भी ओटीटी प्लेटफार्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरे जोश में है। लिहाजा नए साल में जहां पिछले हिट वेब शो के सीक्वेल और नए एपीसोड देखने को मिलेंगे, वहीं कई सारे नए शो भी ओटीटी की शान बढ़ाएंगे। इतना ही नही इस साल कई नामी गिरामी सितारे भी ओटीटी मंच पर अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं।
नए साल पर हैरी पाटर का रियूनियन शो लुभा रहा है। दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां भी एम जान प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है जिसमे मुख्य भूमिका में अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी हैं। इस फिल्म के जरिये दीपिका पादुकोण का इस मंच पर पदार्पण होगा।एमएक्स प्लेयर में भी 7 जनवरी को कैम्पस डायरी रिलीज होगी। जनवरी 2022 मे ही कौन बनेगी शिखरवती जी 5 पर आएगा जिसमें नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में हैं। 14 जनवरी को ये काली-काली आंखें भी रिलीज होगी। इसकी कहानी एक राजनीतिक की बेटी क इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
निर्माता निर्देशक विपुल शाह शेफाली शाह के साथ मेडिकल क्राइम से संबधित वेब सीरिज हयूमन डिजनी हाट स्टार पर जनवरी में ही लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा जी फाइव पर मरहूम इरफान खान अभिनीत फिल्म मर्ड्रर एट तीसरी मंजिल 302, वाह जिंदगी और टर्टल भी रिलीज हो चुकी हैं। इतना ही नही खबरों के अनुसार बालीवुड की हिट हीरोइन अनुष्का शर्मा भी बिग बजट फिल्म से ओटीटी पर डिजिटल पदार्पण कर रही हैं।
2022 में हिट वेब सीरीज के सीक्वेल और नए धारावाहिक भी
एक बार फिर पाताल लोक की नई सीरीज देखने को मिलेगी। शेफाली शाह अभिनीत दिल्ली क्राइम की भी नई सीरीज आने वाली है। नीना गुप्ता और रघुवीर यादव अभिनीत पंचायत का सीक्वेल भी दर्शकों को लुभाएगा। यह कामेडी वेब सीरीज है। अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर का भी सीक्वेल असुर 2 जल्द आ रहा है। मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी अभिनीत प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्जापुर के भाग 1 और भाग 2 की अपार सफलता के बाद 2022 मे मिर्जापुर भाग 3 भी रिलीज होने जा रही है।
इसके अलावा मुंबई डायरीज 2 ,फेमिली मैन 2, 2019 में आई मेड इन हैवन का अगला भाग भी आने वाला है। जेनिफर बिगेट अभिनीत ल्वेब सीरीज कोड एम का दूसरा सीक्वेल भी जल्द प्रसारित होगा। सुष्मिता सेन अभिनीत आर्या का भाग 2 आर्या 2 बन कर तैयार है।
2022 में ओटीटी पर कई नामचीन सितारों का आगमन
जैसा कि कहा जाता है छोटा परदा छोटा नहीं रहा। उसी तरह ओटीटी छोटा परदा नहीं रहा।अब बड़े परदे के लोकप्रिय सितारे भी पदार्पण कर रहे हैं। जैसे माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, जूही चावला, आयशा जुल्का ,तमन्ना, अजय देवगन शाहिद कपूर। अजय देवगन रूद्र द ऐज आफ डार्कनेस, तमन्ना भाटिया यार दोस्त में, जूही चावला,आयशा जुल्का तनूजा चंद्रा की वेब सीरिज आल वुमेन में, शाहिद कपूर एक अनाम वेव सीरीज में जो कि राज और डिके निर्देशित है में नजर आएंगे। कहना गलत ना होगा कि देश के हालात जैसे भी हों लेकिन ओटीटी 2022 में मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News