कोई बंधक नहीं, हाई अलर्ट जारी
गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है साथ ही थाने में किसी के बंधक बनाए जाने की खबर को खारिज किया. इससे पहले खबर थी कि आतंकियों ने एक पुलिसवाले के परिवार को बंधक बना लिया है. हमले के मद्देनजर देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब NSG और SSG की टीम भी हमला स्थल पर पहुंच गई है.
|
दीनानगर पुलिस थाने में हमलावरों और सेना-पुलिस के बीच फायरिंग जारी है. समझा जा रहा है कि थाने के अंदर 30-40 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. थाने में आतंकी उस कमरे में घुस गए हैं, जिसमें पुलिस के हथियार रखे हुए हैं, वहीं कुछ आतंकियों ने थाने के निकट एक खाली पड़े मकान को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, हमलावर मारुति कार में सवार होकर आए थे. कार को बरामद कर लिया गया है. सबसे पहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस पर हमला किया गया, जिसके बाद आतंकी पुलिस थाने की ओर बढ़े. बताया जाता है कि आतंकियों ने कार कुछ लोगों से छीन लिया था. सीमा पर सेना को घुसपैठ की संभावना के बाबत अलर्ट कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि बंधक की कोई खबर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें RAW, BSF समेत सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारी मौजूद होंगे.