नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप के सेमीफाइनल में खेलेगी। द्रविड़ ने मुंबई के स्लम में बच्चों के साथ एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय टीम टॉप चार में ज़रूर पहुंचेगी लेकिन सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में उस दिन जिस टीम का दिन अच्छा होगा वही जितेगी।
भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे खेल चुके द्रविड़ ने मौजूदा टीम इंडिया को संतुलित बताया। द्रविड़ कहते हैं, ‘भारतीय टीम के लिए अच्छा है कि मौजूदा टी-20 टीम में काफ़ी हुनर है। हार्दिक पांड्या और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी नंबर 8, 9 पर रन बना सकते हैं। इस वक़्त टीम इंडिया को हराना मुश्किल है।’
द्रविड़ के मुताबिक गेंदबाज़ी में टीम इंडिया के पास काफ़ी विकल्प हैं। ‘टीम में आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह आख़िरी ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। मुझे लगता है कि इसमें टीम लंबे समय से संघर्ष कर रही थी लेकिन गेंदबाज़ों के आने से समस्या का हल मिल गया है।’
टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में 24 हज़ार से ज़्यादा रन बटोर चुके द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के बारे में कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रैंकिंग सुधर रही है क्योंकि वो अपने घर में अच्छा खेल रही है। टीम का अगला कदम विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने पर होना चाहिए। श्रीलंका में सीरीज़ जीत कर टीम ने दिखाया है और उम्मीद करता हूं उपमहाद्वीप से बाहर भी टीम अच्छा खेलेगी।