#जब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गोद में उठा लिया, अंबानी परिवार के अलावा यह बने शादी में मेहमान – Mumbai: When Ranbir Kapoor carried Alia Bhatt for after posing pictures in front of Media : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार (14 अप्रैल, 2022) को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। मुंबई के बांद्रा में स्थित कपूर के अपार्टमेंट (वास्तु) में एक छोटे से प्रोग्राम के साथ यह शादी हुई। विवाद की रस्मों के बाद नया-नवेला जोड़ा बाहर मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए आया था, तभी अचानक रणबीर ने आलिया को अपनी गोद में उठा लिया था। रणबीर इस दौरान काफी खुश नजर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी का भी उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान आसपास मौजूद मेहमान और दोस्त भी खुशी का इजहार करते हुए चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। वैसे, इस समारोह में सिर्फ करीबी संबंधियों और दोस्तों को लाया गया था। शादी में अंबानी फैमिली के लोग भी शरीक हुए।
रोचक बात है कि मिस्टर एंड मिसेज कपूर के बीच अच्छा खासा एज गैप (उम्र का फासला) है। आलिया उम्र में रणबीर से करीब 10 साल छोटी हैं। कहा जाता है कि आलिया जब 11 साल की थीं, तभी से वह रणबीर को पसंद करने लगी थीं।
आलिया मौजूदा समय में 29 साल की हैं, जबकि रणबीर 39 साल के हैं। आलिया ने रणबीर से शादी के बाद दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। साथ ही बताया कि पांच साल के प्यार भरे रिश्ते के बाद दोनों ने अपनी बालकनी में एक दूसरे को जीवनभर के लिए अपना लिया।
फोटोज़ के साथ रणबीर और आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘‘आज हम घर पर अपने परिवारों और दोस्तों से घिरे रहे। हमने अपनी उस पसंदीदा जगह-बालकनी में शादी की जहां हमने अपने पिछले पांच साल के रिश्ते के दौरान काफी समय बिताया है। हम साथ में ऐसी और यादें सहेजने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। ऐसी यादें जो प्यार, हंसी, खुशनुमा चुप्पियों, मूवी नाइट और हल्की फुल्की लड़ाई से भरी रहें।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘हमारी जिंदगियों में इस बहुत खास लम्हे के दौरान आप सबके प्यार के लिए शुक्रिया। इसने इस क्षण को और खास बना दिया है।’’ आलिया और रणबीर ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार किए गए कपड़े पहने। ब्रांड सब्यसाची के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, आलिया ने हाथ से कड़ाई करके तैयार की गई आइवरी रंग की ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी।
वहीं, रणबीर ने सब्यसाची के अनकट डायमंड बटन वाली रेशमी शेरवानी पहनी थी और उस पर रेशमी ऑरगेंजा साफा डाल रखा था। उनके सेहरे पर सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी द्वारा डिजाइन की गयी कलगी थी, जिस पर अनकट हीरे, पन्ना और मोती जड़े थे। उन्होंने मोतियों का हार भी पहन रखा था।
अपार्टमेंट ‘वास्तु’ के बाहर जमा मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों को कुछ घंटे इंतजार कराने के बाद नया जोड़ा वादे के मुताबिक तस्वीरें खिंचवाने के लिए करीब 7-40 बजे बाहर निकला था। ढोल की थापों के बीच दोनों हाथ में हाथ डाले बाहर पहुंचे और उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को लड्डू और नाश्ते के पैकेट बांटे गए थे। अपार्टमेंट परिसर में ढोलक की आवाज भी सुनाई दी। अपार्टमेंट में जिन जानेमाने चेहरों को आते देखा गया उनमें रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और उनका परिवार, चचेरी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर तथा संबंधी आदर और अरमान जैन अपनी मां रीमा जैन के साथ दिखे।

आलिया की तरफ से उनके पिता फिल्मकार महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट और शाहीन को देखा गया। इसके अलावा फिल्म जगत से रणबीर-आलिया के दोस्तों में अयान मुखर्जी तथा फिल्मकार करण जौहर समारोह में आते हुए देखे गए। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी समारोह में पहुंचे।
आलिया के इंटरनेट पर औपचारिक रूप से शादी होने की घोषणा के कुछ ही समय बाद उनकी मां निधि राजदान और सास नीतू कपूर ने अपने-अपने सोशल मीडिया खातों से शादी की तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया। राजदान ने अपने परिवार में रणबीर का स्वागत करते हुए छोटा सा भावनात्मक संदेश भी लिखा।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News