#चुनावी मजा: किसी ने 12वीं के बाद करा दिया इंटर, जब नेताओं की फिसली जुबान तो लोगों ने लिए मजे : Rashtra News
उत्तर प्रदेश में चार चरण के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी गद्दी बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और दूसरे विपक्षी दल भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। रैली, सभाओं, डोर टू डोर कैंपेन के दौरान एक-दूसरे पर तीखा हमला कर रहे हैं। इसी दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब नेताओं की जुबान फिसल गई और लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया।
ये क्या बोल गए गृहमंत्री? गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ’12वीं पास करने के बाद जो इंटर में एडमिशन लेगा उसे हमारी सरकार लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी…बस आप लोग हमारी सरकार बनवा दो।’ शाह का यह बयान खूब चर्चा का विषय बना और लोगों ने इस पर मजे लिए। इसी तरह एक और सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी 24 घंटे सोते हैं। इस पर भी अमित शाह की किरकिरी हुई।
शाह के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘पिछले 5 सालों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है, यह दावा करने वाली झूठी सरकार के एक नेता तो बारहवीं के बाद बच्चों को इंटर कराने वाले हैं।’ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, ‘आज बाराबंकी में पत्रकार मित्र पूछ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में हर चीज का वैकल्पिक मॉडल है तो क्या वहां बारहवीं के बाद इंटर का भी कोई मॉडल है? अब मैं क्या कहूं?’
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने मजे लेते हुए लिखा था, ‘बारहवीं के बाद इंटर करने वालों अपनी मार्कशीट तैयार रखो, दौड़ा दौड़ा कर रोजगार मिलेगा। ‘
अखिलेश की भी फिसली जुबान: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक चुनावी सभा के दौरान योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहावत याद दिलाने लगे। हालांकि उन्होंने कहावत ही गलत कह दी। अखिलेश ने कहा कि, ‘न रहेगा सांप, न बजेगी बांसुरी…।’ इस पर भी लोगों ने खूब चुटकी ली।
अखिलेश के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, ‘मिल गए बारहवीं के बाद इंटर करने वाले विद्यार्थी। नया मुहावरा ही गढ़ दिया।’ संदीप कुमार पांडे नाम के यूजर ने लिखा, ‘न रहेगा सांप न बजेगी बांसुरी… अखिलेश भईया का भविष्य ऑस्ट्रेलिया ने चौपट किया… फीस वापस मांगों भाई।’
एक यूजर ने तंज कसा, ‘अखिलेश यादव ने कहा कि न रहेगा सांप और न बजेगी बांसुरी। दरअसल, वह सांप की जगह सपा कहना चाहते थे…।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई रिश्ता आता है तो सबसे पहले क्या देखते हैं आप लड़के में? उसकी नियत देखते हैं…नौकरी भी देखते हैं। अगर लड़के की नियत सही हो तो उससे शादी नहीं करवाते हैं…।’
योगी सरकार में मंत्री रहे और बाद में अलग होकर सपा गठबंधन में शामिल होने वाले ओमप्रकाश राजभर का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ। एक सभा में संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। राजभर ने कहा कि ‘अब हम लोग समाजवादी पार्टी की विदाई करके ही मानेंगे’। लोगों ने इस पर खूब मजे लिए। मीम्स बनाए।
ऐसा ही एक वीडियो अखिलेश सरकार में मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव का वायरल हुआ। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कह दिया कि ‘हमने संकल्प ले लिया है समाजवादी पार्टी को घर भेजने का काम करेंगे। इस पर भी खूब प्रतिक्रिया आई और लोगों सोशल मीडिया पर उन्हें घेर लिया।
The post चुनावी मजा: किसी ने 12वीं के बाद करा दिया इंटर, किसी ने अपनी ही पार्टी की विदाई का ले लिया संकल्प; जब नेताओं की फिसली जुबान तो लोगों ने ऐसे लिए मजे appeared first on Rashtra News.
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News