#कमाल खान ने यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज तो लोग ऐसे देने लगे जवाब : Rashtra News
कमाल खान ने पीएम मोदी के भाषण में अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र करने पर तंज कसा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए पैतरे अपनाएं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी।
कमाल खान ने पीएम मोदी पर कसा तंज: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने ट्विटर पर पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आज मोदी जी अपनी हर रैली में गुजरात बम धमाकों, आतंकवादियों और उनके लिए सजा की बात कर रहे हैं। मुझे यकीन है, लोग इस तरह के बयानों से तंग आ रहे हैं। जनता विकास, रोजगार, शिक्षा के बारे में सुनना चाहती है। जबकि राजनेता इस बारे में बात करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस तरह के बयानों की वजह से लोगों की दिलचस्पी खत्म हो गई है और वे मतदान के लिए बूथों पर नहीं जा रहे हैं।”
‘हर फॉर्मूले की होती है एक्सपायरी डेट’: एक और ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि अमित शाह और मोदी जी को समझना चाहिए कि हर फॉर्मूले की एक एक्सपायरी डेट होती है। हिंदू मुस्लिम फूट डालो और राज करो का फॉर्मूला पहले ही समाप्त हो चुका है। इसलिए लोगों को को अब उनके भाषण सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें जीतने के लिए नया फॉर्मूला खोजना होगा। अब आपको कुछ बड़ा करना पड़ेगा सर।
अभिनेता के इस ट्वीट पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो (पीएम मोदी ) बड़ा ही कर रहे हैं। जब तक तुम्हे पता चलेगा तब तक तुम छोटे हो जाओगे (दिमाग से)। ज्यादा जोर मत लगाओ, आएगा तो मोदी ही।
एसिड नाम के यूजर ने लिखा कि कमाल खान बोलना चाहते हैं कि अब मथुरा की बारी है। सागर आम के यूजर ने लिखा भाई, मोदी जी और बाकी नेताओं को अब आप ही सलाह दो कैसे भाषण देना है। एसके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि तुम (कमाल खान) पगला जाओगे। ग्रूट नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब आप कहना चाहते हैं कि हिन्दू राष्ट्र से कम में अब बात नहीं बनेगी?
बाबूलाल पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा कि कमाल खान तुम अपना काम करो, अपने घर का ध्यान रखो। वो तो तुम कर नहीं पा रहे हो। मोदी जी का बहुत ध्यान रख रहे हो, उनके नौकर हो ऐसा मुझे लगता है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News