#कंगना रनौत के शो में बर्तन धोने को लेकर भिड़ीं पूनम पांडे, पानी के लिए लड़ पड़ीं पायल रोहतगी-सारा; किचन में लग गया ताला-poonam pandey fights on kangana ranaut show lockup other contestants also denied their duty : Rashtra News
कंगना रनौत के शो लॉकअप में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रही है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना के शो लॉक अप से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो प्रोमो में शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स घर के काम को लेकर एक-दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। इतने में पूनम पांडे कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि यहां किसी को बर्तन धोने की तमीज है।’
इसके बाद शो की कंटेस्टंट नीशा रावल किचन के काम को लेकर मुन्नवर फारुकी से बात करती हैं। जिसको सुनने के बाद मुन्नवर निशा से कहते हैं कि ये सब सुनने में बहुत स्टुपिड लग रहा है। इतना कहने पर निशा नाराज़ हो जाती हैं। वीडियो प्रोमो में आगे दिखाया है कि लॉकअप के पानी को लेकर पायल रोहतगी और सारा खान लड़ती हैं। देखते ही देखते सभी घर वाले किचन के काम को लेकर बहस करने लगते हैं और आखिरी में किचन में ताला लगा दिया जाता है। शो के दर्शक प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आदित्य नारायण ने बताया बेटी का नाम: इंडियन आइडल होस्ट, सिंगर और लेजेंड्री सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के घर हाल ही में एक नन्ही परी आई है। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने बीते महीने बेटी को जन्म दिया। 4 मार्च को आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद कल ही आदित्य ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैंस के सामने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम त्विषा रखा है। अब आदित्य नारायण ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। जिसमें 14 दिन की त्विषा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। हालांकि इस पोस्ट में त्विषा का चहरा नज़र नही आया है। लेकिन इस तस्वीर में त्विषा बड़े ही प्यार से अपने पिता के गले लगकर सो रही हैं और आदित्य बेटी को पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने लिखा, ‘शुक्रगुजार, लकी और ब्लेस्ड। अगले कुछ हफ्ते मैं अपनी नन्ही एंजल के साथ ही बिताऊंगा। जल्द ही मिलता हूं डिजिटल दुनिया।
उर्फी ने राजस्थान को बताया मर्दों का प्रदेश: उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कई बार कई मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं। इसी सिलसिले में उर्फी जावेद ने दुष्कर्म को लेकर एक नेता की ओर से दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की है कि नेता को सोच समझकर चुनना चाहिए। दरअसल राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में हाल ही में राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों पर विवादित बयान दिया।
शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि दुष्कर्म के मामले में हम नंबर वन हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। इसके बारे में हम क्या कर सकते हैं इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं, शांति धारीवाल के बयान पर उर्फी जावेद ने भी गुस्सा जाहिर किया है और सोशल मीडिया पर यह प्रतिक्रिया दी है। उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान से जुड़ी जानकारी शेयर की है। जिसके साथ अभिनेत्री ने फैंस को अपना नेता सोच-समझकर चुनने की बात कही है।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले हैं वरुण धवन: बॉलीवुड के हॉट गाय वरुण धवन और साउथ की जबरदस्त अदाकारा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आएगी। हालांकि ये दोनों किस प्रोजेक्ट के लिए साथ में काम कर रहे हैं इसकी कोई जानकारी अब तक नही मिली है। बता दें कि रश्मिका मंदाना ने वरुण धवन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। अब भेड़िया एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ बीच पर ठुमके लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों ही काफी क्यूट नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दोनों किसी बीच पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं। वरुण धवन और रश्मिका मंदाना के बैकग्राउंड में सुपरस्टार थलापति विजय की फ़िल्म ‘बीस्ट’ का अरेबिक गाना बज रहा है।
अपनी ही बात से मुकरे केआरके: कमाल राशिद खान (KRK) जो हमेशा अपने बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं , एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि हाल ही में केआरके ने सोशल मीडिया पर कहा था कि यूपी इलेक्शन में योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो वो इंडिया कभी नहीं लौटेंगे। अब चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद जब योगी बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रहे हैं ऐसे में KRK ने भी यू-टर्न ले लिया है। यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद केआरके ने अपने बयान को जुमला बता दिया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News