Contents [hide]
#ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला ने दिया बेतुका जवाब, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा : Rashtra News
Rishabh Pant Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस के जवाब के बाद पंत नाम का मजाक उड़ाने की बात भी उठने लगी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में पंत के शतक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं थीं। अब एक्ट्रेस का जवाब जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कई लोग यह भी कह रहे हैं कि उर्वशी ने क्रिकेटर के नाम का मजाक बनाया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला से पूछा था कि, पंत का 100 देखा की नहीं। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने पंत नाम का मजाक बनाते हुए ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया।
एक्ट्रेस ने लिखा कि,’ओह! आपका मतलब है पैंट, हां मैंने देखा, सभी यह पहनते हैं और हां इसके अंदर 100 रुपए भी मैंने देखे हैं।’ उर्वशी का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके ऊपर कई अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं पंत के फैंस को यह भा नहीं रहा है और वह एक्ट्रेस के ऊपर क्रिकेटर के नाम का मजाक बनाने का आरोप लगा रहे हैं।
पंत और उर्वशी का क्या था सीन?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम 2018-19 के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जुड़ने लगा था। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया था। लेकिन अचानक दोनों के एक-दूसरे को ब्लॉक करने की खबरें सामने आने लगीं। स्पॉटबाय के मुताबिक उर्वशी रौतेला के मैनेजर ने इस मुद्दे पर जानकारी दी थी।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ऋषभ और उर्वशी ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है कि वे एकदूसरे की जिंदगी में दखल नहीं देंगे। वहीं खबरें यह भी थीं कि उर्वशी नए साल के बाद भी ऋषभ पंत से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। इससे परेशान होकर उन्होंने उर्वशी का नंबर ही ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद 3 जनवरी 2020 को ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था। ईशा इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजाइनर हैं। फैशन के साथ-साथ उनकी साहित्य में भी गहरी रुचि है। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस फोटो के अलावा भी दोनों की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News