#उर्फी जावेद की स्कर्ट को मच्छरदानी बता लोग करने लगे ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन : Rashtra News
उर्फी जावेद ने हाल ही में हरे रंग के सूट में वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग बहद पसंद कर रहे हैं।
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने तो उनकी ड्रेस को मच्छरदानी ही बता दिया। वहीं एक ने कहा कि इनका अलग ही रेड कार्पेट चलता रहता है।
दरअसल उर्फी ने पीच रंग का आउटफिट पहना है, जिसमें ऊपर ब्रालेट और नीचे ट्रांसपेरेंट स्कर्ट है। इसके साथ उन्होंने डार्क लिप्सटिक लगाई है और मैचिंग सेंडल पहनी है। भले ही लोग उन्हें ट्रोल करें, लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी बिंदास जीने में विश्वास रखती हैं। ट्रोलर्स के रिएक्शन से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता है।
उर्फी को लोग उनके अतरंगी कपड़ों के कारण पहचानने लगे हैं। हालांकि एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा मेरी पहचान सिर्फ कपड़ों से नहीं है, मैं उससे ज्यादा हूं। मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं और अच्छा काम करती हूं। इसके साथ ही उर्फी ने कहा कि वो बेवजह न्यूड नहीं हो सकती हैं, जब तक उन्हें कहानी में उसकी जरूरत महसूस न हो, वो ऐसा कुछ नहीं कर सकतीं। उनका कहना है कि वो स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही किसी प्रोजेक्ट को हां कहेंगी।
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद आज भारतीय कपड़ों में नजर आई हैं। जिसे देख उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर हैरान हैं। उर्फी ने हरे रंग का सूट पहने हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उर्फी अपना दुपट्टा संभालती नजर आ रही हैं। उर्फी ने सूट के साथ कानों में झुमके पहने हुए हैं और उनका मेकअप भी बहुत साधारण है।
उनका ये अवतार देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। उनके पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो। वहीं दूसरे ने लिखा- हाय और साथ में फायर इमोजी पोस्ट किया है।
वैसे तो उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अलग-अलग गानों पर रील्स बनाकर पोस्ट करती हैं। लेकिन इस बार उनका ये सिंपल अंदाज जरा हटके है। लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। उनके फैंस को उनका गाना काफी पसंद आ रहा है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News