#इन अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स को चुना अपना जीवनसाथी, कई ने धर्म की सीमाओं को भी लांघा : Rashtra News
भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड का कनेक्शन कोई नई बात नहीं रही है। नवाब मंसूर अली खान पटौदी के जमाने से विराट कोहली के जमाने तक ये कनेक्शन पॉपुलर है। इनमें से कुछ का प्यार मुकम्मल हुआ तो कुछ का अधूरा भी रहे गया। आज हम बात करेंगे ऐसे क्रिकेटर्स की जिन्हें अभिनेत्रियों ने अपना जीवनसाथी चुना। लेकिन इनमें ज्यादातर ऐसे कपल हैं जिन्होंने धर्म की सीमाओं को भी लांघा।
इस सूची में पटौदी से कोहली तक कई नाम शामिल हैं। वहीं अभिनेत्रियों की बात करें तो इस सूची में बॉलीवुड ही नहीं विदेशी मूल की भी एक्ट्रेस शामिल हैं। ज्यादातर तो ऐसी भी हैं जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़ इस्लामिक परिवार में शादी कर ली। वहीं किसी ने पंजाबी कल्चर को अपनाया तो कोई गुजराती परिवार का हिस्सा बन गया। एक-एक करके देखते हैं पूरे लिस्ट:-
नवाब पटौदी-शर्मिला टैगोर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की मुलाकात कलकत्ता में किसी पार्टी के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था। अटकलें थीं की पटौदी खानदान उन्हें स्वीकारेगा या नहीं और शर्मिल हिंदू थीं। पटौदी से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था। इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने शादी कर ली थी।
मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने फिल्म अभिनेत्री और हिंदू धर्म से आने वाली संगीता बिजलानी से शादी की थी। संगीता से शादी से पहले अजहर ने अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक लिया था। बाद में अजहर और संगीता भी अलग हो गए थे। संगीता से अजहरुद्दीन की कोई संतान नहीं है। सलमान खान और संगीता बिजलानी के अफेयर के भी चर्चे मशहूर रहे हैं।
जहीर खान-सागरिका घाटगे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर 2017 को चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की थी। खबरों की मानें तो जहीर खान पहली नजर में सागरिका को दिल दे बैठे थे। वहीं, अलग धर्म होने के बावजूद सागरिका के परिवार को जहीर खान पहली बार में ही पसंद आ गए थे। दूसरी तरफ जहीर के घर वालों ने सागरिका की फिल्म चक दे इंडिया देखकर उन्हें जहीर के लिए पसंद किया था।
युवराज सिंह-हेजल कीच
30 नवंबर 2016 को युवराज सिंह ने विदेशी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी कर ली थी। युवी से शादी के बाद हेजल ने पूरी तरह पंजाबी तौर-तरीके अपना लिए थे। उनका नाम भी गुरबसन्त कौर है। वे एक भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल है जो भारतीय धारावाहिकों व फिल्मो में कार्य कर चुकी हैं। वह सलमान खान और करीन कपूर की बॉडीगार्ड फिल्म में अपने रोल के लिए मशहूर हुई थीं।
हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जनवरी 2020 में अचानक क्रूज पर सर्बियाई मूल की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज कर सगाई की थी। इसके बाद इसी साल मई में दोनों ने शादी भी कर ली थी। नताशा दरअसल शादी से पहले प्रेग्नेंट भी हो गई थीं। जुलाई में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने जिसका नाम अगस्त्या रखा गया। हार्दिक एक गुजराती फैमिली से आते हैं और नताशा सर्बिया की मॉडल व क्रिस्टियन थीं।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों की मुलाकात टीवी ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी। ये जोड़ी बॉलीवुड और खेल जगत की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है।
हरभजन सिंह-गीता बसरा
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने 19 अक्टूबर 2015 में हरभजन सिंह के साथ शादी की। दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। गीता बसरा बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। शादी के एक साल बाद ही गीता एक बेटी की मां बनीं। उन्होंने 27 जुलाई 2016 को बेटी हिनाया हीर प्लाहा को जन्म दिया।
The post शर्मिला टैगोर से नताशा स्टेनकोविक तक, इन अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स को चुना अपना जीवनसाथी; कई ने धर्म की सीमाओं को भी लांघा appeared first on Rashtra News.
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News