ब्रेसेल्स: आतंकी हमले का शिकार बना ब्रसेल्स का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज से खोल दिया जाएगा, हालांकि इसे पूरी तरह सामान्य होने में अभी कुछ महीने का समय लग सकता है।
साथ ही एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमलावरों के साथ दिखे संदिग्ध की तलाश और तेज कर दी गई है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बेल्जियम की राजधानी में 22 मार्च को एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाकों में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।