#अभी चुनाव लड़ेंगी, दिला दूं आपको भी टिकट? रुबिका लियाकत पर बिफर गए स्वामी प्रसाद मौर्य : Rashtra News
स्वामी प्रसाद मौर्य इंटरव्यू के दौरान रुबिका लियाकत पर बिफर पड़े। उन्होंने न्यूज एंकर से पूछा कि अगर आपको चुनाव लड़ना है तो टिकट दिला दूं।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ते हुए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। उनके भाजपा से निकलने के बाद चुनाव से पहले ही पार्टी को बड़ा झटका लगा। अपने इस कदम को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज को भी इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण तो बताया ही, साथ ही न्यूज एंकर रुबिका लियाकत को भी चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया।
इंटरव्यू के बीच रुबिका लियाकत ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल करते हुए उनके बच्चों का भी जिक्र किया और कहा, “पिछड़े तो केवल वोट बैंक के हिसाब से आपकी ताकत हैं, वरना आपको चाहिए कि अपना राइट और लेफ्ट हैंड मजबूत करें। राइट हैंड बेटी है और लेफ्ट हैंड बेटा है।” उनकी इस बात पर स्वामी प्रसाद मौर्य बिफर पड़े।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रुबिका लियाकत को जवाब देते हुए कहा, “छोटी सोच, छोटी बात। आपको याद होगा कि बसपा में सैंकड़ों लोगों को टिकट दिलाता था। आज भी यहां पर कई दहाईं में टिकट दिलाया है।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने सवाल किया, “अभी तो आपने कहा कि मैं टिकट दिलाने की हैसियत नहीं रखता, अब आप कह रहे हैं कि मैंने टिकट दिलाया है। तो आप अपने बेटे की सपा में वकालत करेंगे?”
उनका जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “अगर आप चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करेंगी तो मैं आपकी टिकट के लिए भी वकालत करूंगा।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने पूछा कि वकालत किससे करेंगे, ये बता दीजिए फिर उसी हिसाब से तय करूंगी। उनके जवाब में पूर्व बीजेपी नेता ने कहा, “उचित अवसर पर हम आपको बता देंगे कि कहां आना है, कहां जाना है।”
पिछड़ों के विषय पर जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “राजनीतिक मैं पूर्णकालिक करता हूं। कौन सा निर्णय कब लिया जाना है, यह मैं आपसे बेहतर समझता हूं।” उनकी बात पर चुटकी लेते हुए न्यूज एंकर ने कहा, “आप राजनीतिक हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। तभी आपने सही वक्त पर बीएसपी को छोड़ा, सही वक्त पर भाजपा को थामा और अब हो सकता है कि सही वक्त पर भाजपा को छोड़े हों।” इसपर बिफरते हुए उन्होंने जवाब दिया, “हम पहले भी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हम किसी से पूछकर राजनैतिक फैसला नहीं करते।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News