#अब वेब सीरीज का दूसरा-तीसरा हिस्सा भी, पर गुणवत्ता पर सवाल-Now the second-third part of the web series too, but the question of quality : Rashtra News
आरती सक्सेना
बड़े परदे और छोटे परदे को कांटे की टक्कर देने वाला ओटीटी प्लेटफार्म सफलता की ऊंचाइयों पर है। यहां तक कि पूर्णबंदी और कोरोना के नियंत्रण में होने के बावजूद ओटीटी के प्रति दीवानगी बरकरार है। ओटीटी के दर्शक अपने पसंदीदा वेब शो और फिल्में देखने के लिए लालायित दिख रहे हैं, हालांकि अब सिनेमाघर खुल चुके हैं। वेब सीरीज की सामग्री और निर्माण बढ़िया होने के कारण ही दर्शक इसके प्रति आकर्षित रहते हैं। अब एक नया चलन है। हर वेब सीरीज का भाग 2 या कभी-कभी भाग 3 भी बन रहा है। चंूकि वेब सीरीज का भाग 2 बनाने में मेहनत कम लगती है और पैसा ज्यादा मिलता है, इसलिए कई बार कोई वेब सीरीज ज्यादा लोकप्रिय न होने के बावजूद उसका दूसरा भाग भी बन रहा है। पेश है एक रिपोर्ट…
ओटीटी पर मिर्जापुर, भौकाल, गुल्लक, आश्रम जैसी कई वेब सीरीज की अपार लोेकप्रियता के कारण इनका दूसरा ही नहीं, तीसरा भाग भी बनने लगा है। छोटे परदे के संग प्रतिस्पर्धा के कारण अब ओटीटी ज्यादा से ज्यादा सामग्री जुटा रहा है ताकि उसकी मांग हमेशा बनी रहे। लिहाजा निर्माताओं को भी दूसरा भाग बनाने में कोई दिककत नहीं आ रही है। उन्हें पता है कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। अगर वेब सीरीज का पहला भाग हिट हो गया तो दूसरा भाग बिना किसी दिक्कत के रिलीज हो ही जाएगा। इसी कारण पुरानी वेब सीरीज के सीक्वेल बन रहे हैं। इनमें एमएक्स प्लेयर पर भौकाल 2 और रक्तांचल 2 सोनी लिव पर अनदेखी 2 , अमेजान प्राइम वीडियो पर अनपाज्ड नया सफर पार्ट 2, अल्ट बालाजी पर अपहरण 2, पवित्र रिश्ता 2 जैसी शृंखलाएं प्रमुख हैं।
नेटफ्लिक्स पर देहली क्राइम 2 के बाद 3 की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। शी 2 , मिस मैच्ड 2, फैबुलस लाइवस आफ बालीवुड वाइब्स का दूसरा भाग, मसाबा मसाबा 2, जमताड़ा 2 आ रहा है। जी फाइव पर अभय 2, नेवर किस योर बेस्ट फ्रैंड 2 और रंगबाज का नया सीजन जल्द ही आ रहा है। सोनी लिव पर गुल्लक 2, अवरोध 2, स्कैम 2, महारानी और कालेज रोमांस का नया सीजन आ रहा है।
नेट फ्लिक्स पर जनतारा 2, अमेजान प्राइम पर तांडव 2, अमेजान पर पंचायत, मेड इन हैवन, फैमिली मैन का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलने वाला है। वूट पर असुर और क्रेकडाउन का अगला भाग जल्द ही देखने को मिलने वाला है। वही एमएक्स पर बाबी देओल अभिनीत आश्रम का तीसरा भाग जल्द ही दिखाया जाने वाला है।
अल्ट बालाजी पर द वर्डिक्ट, मेटलहुड, द टेस्ट केस, कोड एम जैसे कई शो के नए सीजन आ रहे हैं। अभी 2022 के तीन महीने ही गुजरे हैं और छह पुरानी वेब सीरीज के भाग 2 आ चुके हैं। फिलहाल मौके का फायदा उठाते हुए हर निर्माता अपने वेब शो का दूसरा भाग बना कर पेैसा बनाने में जुटा है। ऐसे में कहानियों का स्तर भी गिर रहा है। इसके कारण जिन वेब सीरीज का पहला भाग काफी पंसद किया गया, उनका दूसरा भाग उतना पंसद नहीं आ रहा है। इनमें आश्रम, मिर्जापुर और हाइटेजैस का पहला भाग जितना दमदार था, उतना दूसरा नहीं था।
इसकी वजह पहली सीरीज में लेखकों को पूरा समय दिया गया था, अपने ढंग से कहानी को पेश करने का। वहीं बाद में लेखकों को कम समय दिया जाता है। साथ ही पहले लेखक किरदारों को अपने हिसाब से गढ़ते हैं जबकि बाद में लेखकों को दर्शकों की पंसद के हिसाब से किरदारों को कहानी में पेश करना पड़ता है। इसकी वजह से लेखकों की कहानी लिखने की आजादी में भी खलल पड़ रहा है।
कुछ वेब सीरीज का अभी पहला भाग रिलीज ही हुआ है लेकिन उसके दूसरे भाग की तैयारी भी शुरू हो गई है। जैसे रूहानिया, निखिल आडवाणी की राकेट बायज, ऋचा चड्ढा की द ग्रेट इंडियन मर्डर रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन साथ ही इसका दूसरा भाग भी बनकर तैयार है। चूंकि ओटीटी धीरे-धीरे एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है, इसलिए इससे जुड़े लोग इसका पूरा फायदा उठाने में जुटे हैं। इसके कारण आज सिर्फ वेब सीरीज निर्माता ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुडे दिग्गज लोग भी इसमें प्रवेश कर रहे हैं।
इसलिए एक-दूसरे से आगे बढ़ने के चक्कर में निर्माता कहानीकारों को पैसे ज्यादा देने को तैयार हैं लेकिन समय कम दे रहे हैं। इसके बाद लेखकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका कम मिल पा रहा है। उनके लिए भी चुनौती है कि अगर दूसरा भाग नहीं चला तो उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। दूसरी तरफ चूंकि पहला सीजन धमाल मचा चुका हेै, इसलिए भी दूसरे भाग के लिए कहानी लिखने को हल्के में ले रहे हैं जबकि पहला भाग हिट होने की वजह से उस वेब सीरीज के निर्माता और कलाकारों पर भारी जिम्मेदारी है कि दूसरे भाग की कहानी भी उतनी ही दमदार हो।
सामग्री अच्छी हो। इन बातों से यही निष्कर्ष निकलता है कि टीवी हो या ओटीटी प्लेटफार्म, कोई भी चीज तभी हिट होती है, जब उसमे कुछ नयापन होता है। कहानी दमदार होती हैं। ऐसे में ओटीटी हो या फिल्म, अगर कहानी दमदार है तो उसे सफल होने से कोई नही रोक सकता। दर्शक उसे जरूर पसंद करते हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News