#अब तक 1000 करोड़ की चपत, निर्माता तलाश रहे नए विकल्प : Rashtra News
करोना की तीसरी लहर के कारण एक बार फिर से बालीवुड पर बादल मंडरा गए।
आरती सक्सेना
करोना की तीसरी लहर के कारण एक बार फिर से बालीवुड पर बादल मंडरा गए। सिनेमाधर बंद कर दिए गए। रात्रि कर्फ्यू लग गया। लिहाजा फिल्मों की शूटिंग आगे के लिए टल गई। बड़े बजट फिल्में जिनकी रिलीज डेट तक घोषित हो चुकी थी। इस संकट से निपटने के लिए फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। वे सरकारों से संपर्क में हैं और रियायत देने की अपील भी कर रहे हैं।
ओमीक्रान के कहर के कारण कई फिल्मों की तारीखें बढ़ानी पड़ीं हैं। इतना ही नही छोटे परदे का अति लोकप्रिय शो कपिल शर्मा की शूटिंग भी रोक दी गई है। बावजूद राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर की रिलीज तारीख आगे करने के लिए तैयार नहीं थे। उनको भी तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की तारीख भी आगे बढ़ानी पड़ी। इसी तरह प्रभास की फिल्म राधेश्याम भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज तारीख भी आगे बढ़ानी पड़ी ।
संजय दत्त की फिल्म नो मिन्स नो जो बड़े बजट की फिल्म है और 2022 में रिलीज होने जा रही थी, इसकी रिलीज को अभी टाल दिया गया है। दक्षिण की प्रसिद्ध फिल्म केजीएफ 2 भी इसी साल रिलीज होने वाली थी जो अब आरआरआर के साथ ही प्रदर्शित होगी। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज भी बढ़ा दी गई है। ओमीक्रान के कहर के कारण कई फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है।
जैसे सलमान खान अभिनीत फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली मे होने जा रही थी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। महामारी के कारण कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म राकी रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग, कैटरीना कैफ की फिल्म फोन बूथ की एक गाने की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
क्या होगा उनका अगला कदम
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दो साल से करोना के कहर के कारण फिल्म उद्योग लगातार नुकसान में डूबता जा रहा है। इस बीच फिल्मों के गिरते व्यवसाय के कारण बालीवुड को अब तक 1000 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है। इसके बाद फिल्म मेकर्स और सिनेमाघर वाले भी सचेत हो गए हैं। सिनेमाघर के मालिकों ने सरकार से अपील की है कि फिल्म उद्योग के खराब हालात को देखते हुए सरकार 50 फीसदी क्षमता पर सिनेमाघर शुरू रखने की इजाजत दे दे ताकि सिनेमा मालिक कम से कम कुछ तो कमा सकें। इसके लिए सिनेमा मालिकों का वादा है कि वे अपने थियेटर मे सरकार के कानून के मुताबिक पूरी तरह सावधानी बरतेंगे।
इसके अलावा कुछ निर्माता ने कलाकारों से अपना पारिश्रमिक कम करने की मांग की है। निर्माता निर्देशक करण जौहर के अनुसार आज कल नए नए कलाकार भी अपनी इक्का-दुक्का फिल्मों की रिलीज के बाद इतना पारिश्रमिक मांग रहे हैं कि उनको लेकर फिल्म बनाने से अच्छा है कि हम नए कलाकारों को चुन ले। इसी के साथ करण जौहर सहित कई निर्माताओं ने फिल्मी कलाकारों से पारिश्रमिक को लेकर कम करने की मांग की है।
फिल्म निर्माता राजामौली के अनुसार उनको फिल्में देखना और फिल्में बनाना सिर्फ सिनेमाघर के लिए ही पंसद है। इसलिए उन्होने दर्शकों से आग्रह किया है कि हालात ठीक होते ही दर्शक उनकी फिल्म सिनेमाघर मे ही देखें क्योंकि जो फिल्म देखने का मजा सिनेमाघर में है वह कही और नहीं है। इसके लिए राजामौली का वादा है कि वे ऐसी ही फिल्मे बनाएंगे जो दर्शक खुद ब खुद सिनेमाघर तक खिंचे चले आए। फिल्म आलोचक कोमल नहाटा के अनुसार भले ही हालात आज काबू में नही है, लेकिन कल सब ठीक हो जाएगा। करोना की हार होगी और हमारी जीत होगी। जल्द ही सब पहले की तरह सामान्य होगा।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News