हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच विधायक राजवल्लभ यादव के पटना स्थित फ्लैट की कुर्की हुई। गर्दनीबाग थाने के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी में साईं नीलयम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर वन-जी में विधायक रहते थे। यह फ्लैट उन्हीं के नाम पर है।
मंगलवार की सुबह पड़ताल करने के बाद नालंदा पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी। फ्लैट में कोई भी सामान नहीं रखा था। अंत में पुलिस ने फ्लैट के दरवाजे- खिड़कियां, ग्रिल, बाथरूम में लगे नल व कमोड से लेकर स्विच बोर्ड तक को उखाड़ दिया। इससे पहले पुलिस कॉलोनी में ही स्थित मकान नंबर ए-58 में पुलिस पहुंची। उस वक्त राजवल्लभ का बेटा वहां मौजूद था। चर्चा थी कि विधायक यहीं रहते हैं। नालंदा के हिलसा डीएसपी प्रवींद्र भारती ने जैसे ही इस मकान के गेट पर दस्तक दी अंदर से दो-तीन लोग आ गए। डीएसपी ने गेट खोलने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को भीतर जाने से रोक दिया। कोशिश के बावजूद पुलिस मकान के अंदर नहीं घुस पायी।
आईपीएस अफसर का है मकान: मकान में रहने वाले कर्मियों का कहना था कि यह बंगला विधायक का नहीं बल्कि एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर का है। इसके बाद पुलिस टीम मकान से जुड़े कागजात इकट्ठा करने में जुट गयी है। ताकि यह साबित हो सके कि बंगला विधायक के नाम पर है या नहीं। ठोस साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपार्टमेंट में भी हुई फजीहत: नालंदा के डीएसपी जब नीलायम अपार्टमेंट में पहुंचे तो वहां कोई यह बताने को तैयार नहीं था कि विधायक राजवल्लभ का फ्लैट कौन सा है। पूछने पर एक युवक ने बताया कि यहां कोई राजवल्लभ नहीं रहता। पुलिस को लगभग 45 मिनट बाद रालवल्लभ के फ्लैट के बारे में पुख्ता जानकारी मिली।
नवादा में तीसरे दिन भी हुई कार्रवाई
नवादा। विधायक राजवल्लभ प्रसाद के घर पुलिस ने मंगलवार को तीसरे दिन भी कुर्की-जब्ती की। साढ़े पांच घंटे तक चली कुर्की-जब्ती में पुलिस ने विधायक आवास का कोना-कोना छान मारा व बचे हुए सामान एक ट्रक में लादकर ले गयी। मंगलवार को कुर्सियां, टेबल, लोहे के दरवाजे, खिड़कियां, ग्रिल, डायनिंग टेबल आदि सामान कुर्क किया गया। मुख्य दरवाजे पर रखे फूलों के गमले तक उठा ले गयी।